अनचाहे Calls से पाना चाहते हैं छुटकारा? बिना अपने फ़ोन को Flight Mode में डाले! आइये जानते हैं तरीका
कई बार जब आप किसी जरुरी काम से बाहर होते हैं या किसी इम्पोर्टेन्ट मीटिंग में होते हैं तो, न जाने कितने अनचाहे calls आपको Disturb करते हैं, आपका ध्यान आपके काम पर नहीं लग पता, कोई स्पैम Calls होती हैं तो कई पहचान वाले होते हैं | अलावा आप कई कॉल उठाने से भी बचना चाहते हैं, तो आइये हम आपके लिए लेके आये हैं ऐसे 3 तरीके जिसको आप इस्तेमाल करके, अपना ध्यान बिना किसी डिस्टर्बेन्सेन के अपने काम की ओर लगा सकते हैं,इससे पहले अगर आप मेरे ब्लॉग पर नये हैं तो हमारे ब्लॉग को Follow जरूर करें धन्यवाद🙏🙏🙏🙏
तो आइये अब जानते हैं उन 3 उपाये के बारे में जिसे आप करके उन सारी अनचाही Calls से बच सकते hai, जिसे आप लेना नहीं चाहते |
पहला तरीका : सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाए और साउंड के ऑप्शन को खोले,उसके बाद 'do not disturb 'वाले ऑप्शन को चुने और कॉल पर क्लिक करें, जब आप कॉल पर क्लिक करेंगे, तब आप पॉपअप मेनू से 'do not allow any calls ' को सेलेक्ट करें | इसके बाद "allow repeat callers" टॉगल को ऑफ कर दे |
दूसरा तरीका : सबसे पहले आप अपने फ़ोन के 'call setting' जाये| उसके बाद आप call forwarding ऑप्शन पर क्लिक करें | क्लीक करते ही आपको 3 ऑप्शन दुखाई देंगे | 1. Always Forward
2. Forward व्हेन बिजी
3.Forward When Unanswered
जिसमे आपको 'Always Forward' वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और उसमे उस नंबर को दाल दे जो काम नहीं कर रहा हो फिर Unable बटन को on कर दे, उसके बाद आपके फ़ोन पर कोई भी अनचाही calls आना बंद हो जाएंगी |
तीसरा तरीका : इन दोनों तरीको के अलावा आप 'Call Barring' मेथड को यूज़ कर अनचाही इनकमिंग कॉल्स को रोक सकते हैं,इसके लिए आपको Call Setting पर जाना होगा, फिर आपको कॉल setting में Advance Setting का ऑप्शन दिखेगा उसको सेलेक्ट करें,उसको सेलेक्ट करने के बाद आपको Call Barring का ऑप्शन दिखने लगेगा, फिर आपको All Incoming Calls पर क्लिक करें और Call Barring पासवर्ड डाले |यह पासवर्ड 4 अंको का होता हैं,अब टर्न on पर क्लिक कर दे
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो ब्लॉग को follow करें और पोस्ट को शेयर सबसे पहले करें ताकि यह जानकारी दुसरो तक भी पहुचे